Skip to main content

चुनाव के दौर में


आम आदमी फिर से खुश है चुनाव के दौर में;
भीग गया है वो वादों की बारिश के बौछार में !


आरक्षण और जात पात की राजनीति है माहिर है सब ;
तरसते रहे जाओगे ;कब हुए हैं वादे पूरे, जो होंग अब !!


लैपटॉप और मुफ्त बिजली के बजे है फिर से बिगुल ;
इतिहास गवाह है की कभी नहीं खिले है रेगिस्तान में फुल !!!


सोने वाले , जाग जा रे कही तेरे अपने न तुझसे बिछड जाए,
तेरे इस बेख्याली से कही तेरा सपनों का शहर न उजड जाए !!!!

Comments

Popular posts from this blog

The Straight Hair Experiment

बाल सीधे करने के लिए लाखों तरीके लोगों ने सुझाये , टेढ़े मेढे उलटे पुलटे , करके देखे हमने सारे   उपाए | मेहँदी में मिलाया दही, अंडों का भी सर पे लगाया घोल , बालों का हो गया सत्यानाश , सब तरीको की खुली पोल || माँ ने घिसा बादाम का तेल, बीवी ने सर पे इस्त्री फिराई , टूटते बिखरते मुरझाते मेरे बालों पे, जाने कैसी शामत आई ||| सब रास्ते अपनाए हमने ,तब जाके अपने यह है जाना , बालों को सीधा और मजबूत करने, सनसिल्क ही अपनाना ||||

Delhi Gang Rape

तुमने दरिंदगी को मर्दानगी का नाम तो दे दिया हरकतों से अपनी इंसानियत को शर्मसार कर दिया | नाखूनों से जो ज़ख्म तुने, जो रूह पर छोडे है , अपनी हैवानियत से तुने , कितनी माँओं के दिल तोड़े है || अभी तो जीवित है पर मरेगी हर दिन, जब तक वो जिन्दा होगी, तुम्हारी करतूतों और नामर्दी से आज भारत माँ भी शर्मिंदा होगी ||| ए मौत के सौदागर तुझे सजा जो भी मिले वो कम होगी , तुझ दरिंदे के मौत पर ही, खुशी से हमारी आँखें नम होगी ||||

दर्द का कब्ज़ा

दिल में हो गया है दर्द का कब्ज़ा बहुत देर तलक हम सोते नहीं अफ़सोस हमें भी है गमे जिंदगी पर हम यूँ फूटफूटकर रोते नहीं ! मंजिल मिली नहीं हमें पर गलत राहों में हम कभी खोते नहीं आये मुसीबत हमारे यार पर और उड़ जाए ऐसे हम तोते नहीं ! चर्चे नदारद है महिफलों में, फिर भी नेक कामों में हम होते है खबर चाहे नहीं अख़बारों में पर लोगों की दुओं में हम होते है ! जानते है हम की राह है मुश्किल है पर यूँ ही कहाँ हम हताश होते है जिसमे जूनून और जज्बा नहीं वही लोग अक्सर जिंदगी से निराश होते है !