तु दुनिया कि रीती रिवाजों से है कोसों दूर,
तेरी निश्छल हँसी करती है जीने को मजबूर,
ना जीत का गुमान है और ना ही हार का गम ,
ना जाने तुम कैसे करती हो शोलों को शबनम ,
तु खुशीयों की वजह ,तु जीने का है अरमान ,
तेरी निश्छल हँसी करती है जीने को मजबूर,
ना जीत का गुमान है और ना ही हार का गम ,
ना जाने तुम कैसे करती हो शोलों को शबनम ,
तु खुशीयों की वजह ,तु जीने का है अरमान ,
तु है मेरी पहचान और तु ही मेरा अभिमान !
हस्ते मुस्काते तुम आँगन को महका देती हो ,
अपनी बातों से तुम स्वप्न लोक में ले जाती हो ,
मस्तियाँ - बतिया तुम्हारी सब दुखों को भुला देती है ,
मासूमियत तेरी कपटी दुनिया से लड़ने की हिम्मत देती हैं ,
तेरे अबूझे असुलझे सवालो से रहता हू में हरदम परेशान ,
तु बेटी है माँ है और दोस्त भी , तु ही है मेरी जान ,
खुशियाँ तुझे अपार मिले , “हैप्पी बर्थडे मुस्कान” !!!
हस्ते मुस्काते तुम आँगन को महका देती हो ,
अपनी बातों से तुम स्वप्न लोक में ले जाती हो ,
मस्तियाँ - बतिया तुम्हारी सब दुखों को भुला देती है ,
मासूमियत तेरी कपटी दुनिया से लड़ने की हिम्मत देती हैं ,
तेरे अबूझे असुलझे सवालो से रहता हू में हरदम परेशान ,
तु बेटी है माँ है और दोस्त भी , तु ही है मेरी जान ,
खुशियाँ तुझे अपार मिले , “हैप्पी बर्थडे मुस्कान” !!!
Comments
Post a Comment