माँ सपनों के पंखों को देने वाली उड़ान हैं , माँ निश्छल,निस्वार्थ, और निर्भय मुस्कान हैं ! माँ में ओम् की पवित्रता, गायत्री मन्त्र की शक्ति है , माँ के क़दमों में जन्नत , माँ की सेवा हरी भक्ति हैं !! माँ राम है ,अल्लाह है ,माँ गीता और कुरान है माँ मंदीर मस्जिद , माँ बोलने वाला वाला भगवान है !!! माँ इस कड़वाहट से भरी दुनिया में मीठा पकवान हैं ; माँ दुःख हरने वाली देवी , माँ ही सर्व शक्तिमान हैं !!!! मैं तन मन ,सुख दुःख सबकुछ माँ तुझे अर्पित करता हूँ, यह कविता में मदर्स डे पर सब माताओं को समर्पित करता हूँ !!!!!
My poems are for everyone who understands basic hindi. I never use words which are difficult to understand. I use the words that are used are in day to day conversation and make it a point that while writing them I use them and make an impact.